टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, मनीषा अपने पति के साथ बैठकर इमली खाती है और तभी अरमान और अभिरा उसे देख लेते हैं. उन्हें कंफर्म हो जाता है कि मनीषा प्रेग्नेंट है
इसी वजह से वह मनीषा को संभालने पहुंच जाते हैं. वह पहले तो मनीषा से इधर उधर की बातें करते हैं और फिर सीधा बोल देते हैं कि आप प्रेग्नेंट है.
अरमान और अभिरा की बातें सुनकर मनीषा हैरान रह जाती है और उन्हें समझाती है कि वह प्रेग्नेंट नहीं है.
दूसरी तरफ कियारा अपने अबॉर्शन करवाने गई होती है लेकिन कियारा अपने बच्चे को खोने से डर जाती है और अस्पताल से निकल जाती है.
इसी दौरान घर में सबको गलतफहमी हो जाती है कि मनीषा प्रेग्नेंट है और तब मनीषा सबको क्लियर करती है कि वह प्रेग्नेंट नहीं है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि तान्या इस बात को संभालने के लिए आगे आएगी और खुद को प्रेग्नेंट बता देगी.
हालांकि, इस वजह से उसे कृष का गुस्सा झेलना पड़ जाएगा. इसके बाद दिखाया जाएगा कि तान्या कियारा से बात करेगी.
लेकिन थोड़ी देर बाद ही मनीषा को पता चल जाएगा कि उसकी बेटी कियारा मां बनने वाली है और मनीषा उसे जोरदार थप्पड़ जड़ देगी.
इसके बाद मनीषा अपनी बेटी से उसके बच्चे के पिता का नाम पूछेगी और जैसे ही वह अबीर का नाम सुनेगी तो और ज्यादा भड़क जाएगी.
कहानी में आगे दिखाया जाएगा कि मनीषा अरमान को कियारा की प्रेग्नेंसी का सच बताएगी और फिर उसे अबीर के लिए भड़काएगी.
बता दें कि शो में अभिरा भी अरमान से दूसरी प्रेग्नेंसी की बात करेगी लेकिन अरमान उसे मना कर देगा.