हिंदी टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में ड्रामा कभी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है.
आप ने शो के बीते एपिसोड में देख कि, अभिरा-अरमान और उनकी बेटी मायरा एक ही कार में बैठकर घर लाैट रहे होंगे. तभी अचानक के बड़ा हादसा हो जाता है.
वही आज 6 अक्टूबर 2025 के एपिसोड में आप देखेंगे कि, अभिरा और मायरा एक गहरी खाई की छोर पर अटकी गाड़ी में फंस जाते है. वही जैसे ही गाड़ी खाई में गिराने वाली होती है तभी अरमान अभिरा को बचने के लिए गाड़ी में घुस जाता है.
वही दूर खड़ी मायरा भगवान से दुआ कराती है, उसके माता-पिता की जान बच जाएं. वही दूसरी तरफ अभिरा गाड़ी से बहार आने लिए अरमान को मन कर देती है. लेकिन अरमान उसे मायरा का वास्ता दे देता है.
सीरियल में आगे, मनीषा कियारा को अभीर से दूर रहने की साला दता है, वही काजल मनीषा से कहेगी की अभीर की वजह से कियारा नशे से दूर हो रही है, जैसा कि आपको मालूम है कियारा अब अभीर की पर्सनल असिस्टेंट बन चुकी है.
शो में आगे देखेंगे कि, हादसे के बाद अरमान और अभिरा के एक-दूसरे को कसकर गले लगा लेंगे, अभिरा अरमान को बताएगी कि ये कोई हादसा नहीं बल्कि गीतांजलि की साजिश थी.
सीरियल में आप आगे देखेंगे कि, कियारा अलमिराह के उपर से अभीर का गिटार उतार रही होती है, तभी कुर्सी से पैर फिसल जाता है. और वही कियारा सीधा अभीर के बाँहों में गिर जाती है कि धीरे-धीरे कियारा को दोबारा से अपना EX-पति से प्यार हो जाता है.
अभिरा की ये बात सुनकर अरमान गुस्से से आग बबूला हो जाता है. वही पोद्दार हाउस में तान्या पतली होने के चक्क्र में खाना त्याग देती है. तभी कृष अपनी पत्नी की बॉडी शेमिंग करते हुए बोलै है कि तान्या कभी पतली नहीं हो सकती है.
टीवी सीरियल में आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, अभिरा और अरमान रिजॉर्ट के बहार एम्बुलेंस और मेन हॉल में एक लाश देखेंगे. जो कि गीतांजलि की होती है.
सीरियल की ट्विस्ट में आगे देखेंगे कि, गीतांजलि जब चलती गाड़ी से कूद जाती है तभी उनका सर एक बड़े पत्थर पर लग हटा है, वही दादीसा गीतांजलि की मौत को भगवान की सज का नाम देती है, वही गीतांजली की मौत से अरमान गहरे सदमे में आ जाता है.