अभिरा को जुए के दांव पर लगाएगा कृष, शो में अब होगा ये बड़ा तमाशा
टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अरमान के केस का फैसला आने की वाला होता है. सभी लोग जज के फैसले का वेट करते हैं और फिर जज अरमान के हक में फैसला सुनता है.
अरमान ये दलील रखता है कि मेहर के साथ ड्राइवर ने छेड़छाड़ की और तभी मेहर में बचाव ने उसे मार दिया.
अरमान केस जीत जाता है और ये खबर घर में भी पहुंच जाती है. कृष भी बार में बैठा होता है जहां उसे अरमान के केस जीतने की बात पता चलती है.
यहां पर कृष अभिरा को दाव पर लगता है और जैसे ही गुंडे अभिरा से मिलने के लिए बोलते हैं तो कृष मना कर देता है. उसे डर होता है कि अरमान उसे मार देगा.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान के सामने मिस्टर मित्तल पोद्दार फर्म में इन्वेस्ट करने की डील रखते हैं और अरमान इसके लिए मान जाते हैं.
अभिरा को कुछ ठीक नहीं लगता. इसके बाद घर के सभी लोग फर्म जाते हैं और उसे सजाते हैं. ये सब देखकर कावेरी पोद्दार काफी खुश होती है.
इन सबके बीच ड्राइवर की पत्नी का भी एक सीन आता है, जो फूट फूट कर रोती है. दूसरी तरफ दादी सा अरमान को भर भरकर थैंक्यू बोलती है.
वह उसे दुनिया का सबसे अच्छा पोता बताती है. इस बीच सभी लोग अरमान को थैंक्यू बोलते हैं.
अरमान भी सबके साथ अच्छा टाइम बीतता है और तभी कियारा के साथ साथ घर की सभी लेडीज को उनके गहने दे देता है.