सीरियल ये रिश्ता क्या कहलता है में आज आप देखेंगे कि जहां एक तरफ ढोल-नगाड़े के बीच रश्मों रिवाजों के साथ रूही और रोहित की शादी संपन्न होती है।
अरमान और अभीरा की शादी रजिस्टर होने के बाद अक्षरा अरमान से अभीरा को सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनाने को कहती है जिसपर अरमान मान जाता है।
अरमान और अभीरा शादी के बाद अक्षरा का आशीर्वाद लेने जाते है। अक्षरा उन्हें आशीर्वाद तो देती है लेकिन इस दौरान उसे अपनी पूरी जिंदगी फ्लैशबैक में याद आने लगती है।
अभीरा का नाम पुकारते ही उसकी सांसें छूट जाती है। इसके बाद डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं।
इसी के साथ इस सीरियल से आज अक्षरा का ट्रैक भी खत्म हो जाएगा। मां की मौत से अभीरा सदमे में है और अरमान को नहीं समझ आ रहा वो अभीरा से क्या कहे!
अब आगे आप देखेंगे कि मां को खोने के बाद अभीरा अरमान को इसका जिम्मेदार मानेगी और वो अरमान से कहेगी कि हमारी शादी क़ानूनी तौर पर भले हो चुकी हो लेकिन मैं असलियत में तुम्हारी वाइफ कभी नहीं बन पाउंगी।
अब इनका ये रिश्ता क्या मोड़ लेता है ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।