टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, कावेरी पोद्दार घर को छोड़ चुकी है लेकिन अभिरा और अरमान की लाख कोशिशों के बाद अब कावेरी घर लौट जाएगी. इसके साथ ही अभिरा भी घर आ जाएगी. दोनों का स्वागत मायरा अपने हाथों से करेगी.
अभिरा और अरमान को पता चल जाएगा कि पोद्दार हाउस में कोई तो प्रेग्नेंट है. पहले उन्हें लगेगा कि तान्या प्रेग्नेंट है, लेकिन उनका शक कुछ ही देर में क्लियर हो जाएगा. इसके बाद वह मनीषा चाची पर शक करेंगे, लेकिन ऐसा भी नहीं होगा. अब वह सोच में पड़ जाएंगे.
कियारा अबीर से मिलने जाएगी और यहां पर अबीर उसे जूस पीने के लिए फोर्स करेगा, लेकिन कियारा उसकी स्मेल बर्दाश्त नहीं कर पाएगी. इसी दौरान कियारा गुस्से में अबीर को पता बता देगी कि वह प्रेग्नेंट है. ये सुनकर अबीर के होश उड़ जाएंगे.
कियारा और अबीर दोनों शादी करने का फैसला कर लेंगे और दोनों ही परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर लेंगे. इस बारे में दोनों अभिरा और अरमान तक को नहीं बताएंगे.
अबीर और कियारा मिलकर पोद्दार हाउस में तूफान लाएंगे. पोद्दार हाउस में दोनों शादी करके पहुंच जाएंगे.
कियारा और अबीर को दूल्हा और दुल्हन के रूप में देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा. दोनों को यूं साथ देखकर अभिरा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
पोद्दार परिवार के सभी लोग कियारा को खूब सुनाएंगे. इसी वजह से कियारा अपनी प्रेग्नेंसी का सच परिवार के लोगों को बता देगी. ये सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा.
कियारा का सच जानकर अरमान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा और फिर वह अबीर को मारने लग जाएगा.
अरमान को लगेगा कि अबीर ने कियारा की जिंदगी बर्बाद कर देगी और इसी वजह से वह अबीर पर हाथ उठा देगा.
अभिरा ये चीज बर्दाश्त नहीं कर पाएगी कि अरमान ने अबीर पर हाथ उठाया है और वह भड़क जाएगी. दावा किया जा रहा है कि कियारा और अबीर की वजह से अरमान और अभिरा में दूरियां आ जाएंगी. दोनों के रिश्ते में फिर कड़वाहट आ जाएगी.