टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, जिसकी वजह से शो की लेकर जबरदस्त बज बना गया है,
जी हां! मेकर्स शो में ऐसा धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आएंगे कि TRP तेजी से आगे बढ़ेगी।
अब आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अभीर की वजह से दक्ष की सच्चाई घरवालों के सामने आ जाएगी।
अभीर पोद्दार हाउस में आयेगा और जब दादी सा कहेंगी कि अभीर बेबी को उसकी मां को दे दो, तब अभीर दक्ष को अभीरा को ना देकर।
बल्कि रूही को पकड़ा देगा। अभीर की इस हरकत को देख घरवाले शॉक्ड हो जायेंगे।
शो में आप आगे देखेंगे कि, वहीं फिर दादी सा कहेंगी कि अभीर दक्ष को उसकी मां की गोद में देने को मैंने बोला है, अभीर जवाब में कहेगा कि वही तो किया है, आप चाहें तो अरमान से पूछ लीजिए।
अभीर की ये बात वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर देती है। अभीरा भी शॉक्ड होकर अरमान की तरफ देखती है और अरमान के चेहरे का रंग ही उड़ जाता है।
इसके बाद अब दक्ष की सच्चाई सभी घरवालों की पता चल जाएगी, ये सुन अभीरा बुरी तरह टूट जायेगी, उसे बहुत ही गहरा सदमा लगेगा।
इतना ही नहीं, अब अभीरा अरमान और पोद्दार हाउस को छोड़ हमेशा के लिए चली जाएगी।
साथ ही इतना बड़ा सच छिपाने के लिए अरमान से रिश्ता भी तोड़ देगी। अब देखना होगा कि इसके बाद कहानी में क्या ट्विस्ट आता है।
NEXT
Explore