Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4 October: जमकर थप्पड़ मारेगी मामा जी को आरोही, अक्षरा-अभिमन्यु की मेहंदी रस्म में होगा बड़ा हंगामा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि घर में अक्षरा और अभिमन्यु को शादी का गिफ्ट देने की बात हो रही है लेकिन दोनों ही शादी का गिफ्ट लेने से मना कर देते हैं। मिमी कहती है कि गिफ्ट न सही लेकिन अपनी मां का आशीर्वाद नहीं लेगी।
मिमी अक्षरा को नायरा की ओढनी देती है,जो उसने शादी में पहनी थी। अब अक्षरा अपनी मां की निशानी देखकर इमोशनल हो जाती है। अक्षरा को शांत कराने के लिए अभिमन्यु आता है और बताता है कि वो दोनों ही एक जैसे हैं जिन्हें माता-पिता का प्यार नहीं मिला है।
अभिमन्यु कहता है कि मां ने कभी प्यार में कमी नहीं की लेकिन मैं कभी भई अपने पिता जैसा नहीं बनना चाहता हूं, इसलिए हम दोनों की अभीर को फैमिली का प्यार देना चाहते हैं।
अक्षरा कहती है कि उनसे को सिर्फ अपनी मां को कहानियों में सुना, कभी देखा तक नहीं। अब दोनों ही अभीर को ज्यादा से ज्यादा प्यार करने और उसे परफेक्ट फैमिली देने का फैसला करते हैं।
जिसके बाद डांस कोरियोग्राफर आती है और सबको डांस सिखाती है लेकिन वो चिढ जाती है क्योंकि कोई भी डांस स्टेप ठीक से नहीं करता।
अब डांस कोरियोग्राफर को मजा चखाने के लिए अक्षरा और अभिमन्यु जोरदार डांस करते हैं लेकिन इसी बीच मामा जी आरोही के साथ बदसलूकी करते हैं।
अब आरोही का शक यकीन में बदल गया है। अक्षरा भांप जाती है कि आरोही किसी परेशानी में है लेकिन वो अक्षरा को भी अपने परेशानी नहीं बताती है।
अब अक्षरा ने भी ठान लिया है कि वो इसकी वजह ढूंढ कर ही रहेगी। अगले दिन अक्षरा और अभिमन्यु का हल्दी का प्रोग्राम होता है। जहां आरोही और अक्षरा मिलकर मामा जी को सबक सिखाने वाली हैं।