Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4 May 2025: एक राज और तबाह हुआ अभिरा-अरमान का रिश्ता, आई ये बड़ी मुसीबत...
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अब तक आपे देखा, चारू कियारा के घर में पहुंच जाती है. यहां पर अभीर चारू को अपने कमरे में जगह दे देता है. इतना ही नहीं अभीर कियारा का सामना भी बाहर कर देता है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4 May 2025: एक राज और तबाह हुआ अभिरा-अरमान का रिश्ता, आई ये बड़ी मुसीबत...
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कियारा की मां उसे सपोर्ट करेगी. हालांकि कावेरी बार बार कियारा को ही गलत बताएगी. कावेरी दावा करेगी कि इस रिश्ते को अब भी टूटने से बचाया जा सकता है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4 May 2025: एक राज और तबाह हुआ अभिरा-अरमान का रिश्ता, आई ये बड़ी मुसीबत...
अभीर भी कियारा को समझाने की कोशिश करता है कि वो चारू के बिना नहीं रह सकता. कियारा और चारू की मांए फैसला करेंगी कि उनकी बेटियां अब अपने घर वापस जाएंगी. ये बात सुनते ही चारू को बेइज्जती होने का डर सताने लग जाएगा.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4 May 2025: एक राज और तबाह हुआ अभिरा-अरमान का रिश्ता, आई ये बड़ी मुसीबत...
पहले तो चारू अपने ही घर जाने से इनकार कर देगी. मां की जिद के आगे चारू की एक नहीं चलेगी. जल्द ही चारू अपने घर पहुंचेगी. यहां पर परिवार के सभी लोग चारू को जलीकटी बातें सुनाने वाले हैं. वहीं कियारा भी चारू क नजरअंदाज करने वाली है.
दूसरी तरफ अरमान और अभिरा का झगड़ा हो जाएगा. अरमान का मूड इतना खराब होगा कि उसे अभिरा की छोटी से छोटी बात भी बुरी लगने लग जाएगी. अरमान ये दिखाने की कोशिश करेगा कि अभिरा एक बच्चा तक नहीं संभाल सकती.
जल्द ही अरमान और अभिरा मिलकर रूही को डॉक्टर के पास लेकर जाएंगे. कार में बैठते ही अरमान अभिरा को जलील करना शुरू कर देगा.
ऐसे में रूही कहेगी कि उसके इते बुरा हाल नहीं है कि वो अपना काम भी न कर सके. रूही की वजह से अरमान की बोलती बंद हो जाएगी.
अस्पताल में भी अरमान अभिरा पर भड़कना शुरू कर देगा. अरमान दावा करेगा कि अभिरा की वजह से उसक बच्चे की जान चली जाएगी.
अरमान अभिरा को अपने बच्चे से दूर करने की कोशिश करेगा. इतना ही नहीं वो तो ये भी दावा करेगा कि डॉक्टर्स को रूही का इलाज करना ही नहीं आ रहा है.
अभिरा अरमान को जल्द ही रूही से जुड़ा एक सच पता चलेगा. ऐसे में अभिरा अपनी जबान बंद रखने का फैसला करेगी. हालांकि रूही के हाथ एक डायरी लगने वाली है. ये डायरी पढ़ते ही रूही गिर जाएगी और उसके पेट में दर्द होने लग जाएगा.