इस नए किरदार से पलटेगी अभिरा की जिंदगी, 7 साल का आया धांसू लीप...

ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए लीप में, पोद्दार परिवार कृष की वजह से काफी परेशानी का सामना कर रहा है लेकिन जल्द ही ये परेशानी खत्म हो जाएगी.
पोद्दार परिवार को फर्म मिल जाएगी, लेकिन अरमान अभिरा की दिक्कतें खत्म नहीं होंगी और इसी बीच मेकर्स नया ट्विस्ट लेकर आएंगे.
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है मे मेकर्स लीप लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिससे अरमान और अभिरा की कहानी में काफी बड़ा बदलाव आएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, ये रिश्ता क्या कहलाता है में 7 साल का लीप आएगा. इस लीप से पहले अभिरा को एक बार फिर प्रेग्नेंट दिखाया जाएगा.
शो में देखने के लिए मिल चुका है कि अभिरा फिर से बच्चे की बात अरमान से करती है लेकिन अरमान मना कर देता है, लेकिन आगे अभिरा प्रेग्नेंट होगी.
कहानी की असल हीरोइन कोई और होगी. दावा है कि अब लीप के बाद ट्रैक अरमान अभिरा से निकलकर मायरा पर आ जाएगा.
कहानी को मायरा के इर्द-गिर्द घूमाया जाएगा.
शो के नए प्रोमो में दिखाया जाएगा कि अरमान कैसे खुलासा करता है कि मेहर के साथ जोर जबरदस्ती होने की कोशिश हुई है और उसने अपनी सुरक्षा में ही एक खून किया है.
अरमान की दलीलों के बाद जज का फैसला आता है और वह अरमान के हक में फैसला सुनाता है.