आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, संजय चारू पर दबाव बनाएगा कि वो अभीर के खिलाफ केस करे, लेकिन चारू ऐसा करने से मना कर देगी।
दूसरी ओर संजय दादीसा के सामने अरमान पर अभिरा को घर लाने का दबाव बनाएगा और कहेगा कि तुम्हारी वजह से फर्म का नुकसान हो रहा है।
इन सबसे इतर माधव को कुछ सबूत मिलेंगे, जो कि अभीर की एक्सीडेंट साइट से मिले थे। उन सबूतों में माधव विद्या की पायल पहचान लेगा।
शो में आप आगे देखेंगे कि, विद्या सीढ़ियों पर गिर जाती है और माधव उसे बचाने जाता है।
लेकिन तभी वो विद्या के पैर में एक पायल देखता है और समझ जाता है कि विद्या ने ही अभीर का एक्सीडेंट किया है।
वो कमरे में ले जाकर विद्या से सवाल करेगा। विद्या माधव से बताएगी कि उसने ये जानबूझकर नहीं किया है। वो अभीर को अस्पताल ले जाना चाहती थी।
लेकिन तभी पुलिस की गाड़ी के सायरन ने उसे डरा दिया और वो वहां से भाग गई। माधव फैसला करेगा कि वो सच सबको बता देगा।
लेकिन तभी विद्या उसके पैरों में गिर जाएगी और ऐसा करने से मना करेगी। वहीं अरमान को बचाने के लिए चाचीसा अभिरा के घर आएंगी।
और उसे पोद्दार हाउस में लौटने के लिए मनाएंगी। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि सच बाहर आने के बाद अभिरा क्या एक्शन लेगी।
Explore