सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में अब तक आपने देखा कि रूही ने रोहित और पोद्दार परिवार से रिश्ता खत्म कर यूएस जाने का फैसला कर लिया है और वो एयरपोर्ट के लिए रवाना भी हो गई है।
ये सुनकर पोद्दार परिवार खासकर दादीसा को झटका लगा है तो वहीं आज आप सीरियल में मंगला गौरी पूजा का सीक्वेंस देखेंगे जहां अभीरा भी घरवालों के साथ पूजा में हिस्सा लेगी। तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही के जाने की खबर सुनकर पोद्दार परिवार में सन्नाटा है। दादीसा रोहित के लिए बैचेन हैं और सोचती हैं कि उनकी सहेली ने जो उन्हें पूरे परिवार के साथ अपने घर मंगला गौरी पूजा में शामिल होने के लिए बुलाया है उसमें वो ना जाये।
क्योंकि रोहित की तबियत भी ठीक नहीं है कि तभी रोहित हंसता-चहकता सभी लेडीज के लिए ट्रेडिशनल मराठी नव्वारी साड़ी लेकर आता है और सबसे रिक्वेस्ट करता है कि वो लोग अच्छे से तैयार होकर पूजा में जाएं। रोहित अभीरा के लिए भी साड़ी लाया है जिसे वो अरमान को देता है अभीरा को देने लिए।
अभीरा परेशान है क्योंकि दादीसा की सहेली की बहू अभीरा की भी दोस्त है और उसने उसे भी पूजा में बुलाया है। लेकिन अभीरा दादीसा के डर से उसे मना कर ही रही होती है।
अरमान फोन लेकर हां बोल देता है और अभीरा को रोहित की लायी साड़ी देता है। यहां आपको अभीरा-अरमान यानि #abhiman का रोमांस भी देखने को मिलेगा।
सभी लेडीज सज-धज कर आती हैं। दादीसा की कार का ड्राइवर आया नहीं है, ऐसे में अभीरा दादीसा को ड्राइव कर के पूजा में लेकर जाती है। यहां दादीसा और अभीरा की क्यूट सी नोक-झोंक देखने को मिलती है।
जहां दादीसा अभीरा से कहती है कि तुमने अरमान के लिए मंगला गौरी का व्रत नहीं किया? जिसपर अभीरा हंसते हुए कहती है- ”आप शादी कहां करवा रही हैं… आप चाहती हैं मैं व्रत रखूं तो शादी को मंजूरी दे दीजिये दादीसा।”
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही अपने US जाने का फैसला बदलकर पोद्दार हाउस वापस लौट आएगी। रूही रोहित से माफ़ी मांगेगी और अपनी शादी को दूसरा मौका देने का फैसला लेगी।