रूही आरोही के पर्स से कार की चाबी निकाल कर कार स्टार्ट करने जाती है। अक्षरा और बाकी सब रूही को न देखकर उसे ढूंढने निकलते हैं। अक्षरा को रूही कार में मिलती है। वो रूही को कार से नीचे उतारती है और उसे डांटती है। तब तक वहां मुस्कान आ जाती है और रूही को अक्षरा मुस्कान के साथ भेज देती है।