आज के एपिसोड की शुरूआत में दिखाया जाता है कि अक्षरा ने अन्न जल त्याग कर अपने बेटे से मिलने की मस्जिद क क़सम खा ली है।
वह गोयनका हाउस आती है और आते ही अभिमन्यु के गले लगकर रोने लगती है।
अक्षरा की हालत इतनी खराब हो जाती है कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर जाती है।
तभी सभी घर वाले उसे समझा कर खाना खिलाने की कोशिश करते हैं लेकिन अक्षरा जिद्द पर रहती है और वहां से भाग जाती है।
आगे अक्षरा, अभिनव और अभिमन्यु अबीर को ढूँढने जाते हैं।
अक्षरा और अभिमन्यु एक गाड़ी में निकलते हैं वहीं अभिनव दूसरी गाड़ी में जाता है। खोजते खोजते अक्षरा को उनका बेटा मिल जाता है और वह चैन की सांस लेते हैं।
प्रणाली राठौड़ शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिनव अबीर को देखने दूसरे रास्ते पर निकल जाता है जहां उसकी गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो जाती है।
शो के लेटेस्ट ट्रैक में देखने को मिलेगा कि अभिनव की मौत हो जाती है और अक्षरा अपना सुहाग खो देती है।
शो का ड्रामा यहीं खत्म नहीं होगा अभिनव जाते-जाते अक्षरा और अभिमन्यु को एक करने की अपनी आखिरी इच्छा बताकर जाएगा।