Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 30 October 2023: अक्षरा की जिंदगी में टूटा ये बड़ा पहाड़, शो में आने वाला है धमाकेदार ट्विस्ट
ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक मेजर ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।
जी हां, शो में आगे आप देखने वाले हैं कि रूही अपनी मां को सरप्राइज करने के लिए कार चलाने लगेगी।
कार के आगे आरोही खड़ी फोन पर बात कर रही है।
अक्षरा रूही को कार मूव करते देख लेती है।
जब तक वो उसे रोकती… रूही कार स्टार्ट कर देती है और आगे जा कर आरोही को ठोक देती है।
आरोही का सिर पत्थर से टकरा जाएगा।
इसके बाद अक्षरा सबको बताएगी कि आरोही का एक्सीडेंट उसकी वजह से हुआ है।
अब इसका क्या असर पड़ेगा अक्षरा की जिंदगी पर ये तो आगे ही पता चलेगा।
NEXT :- ये रिश्ता क्या कहलाता है आज पूरा एपिसोड
देखने के लिए यहां करें क्लिक