Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 30 November 2023: अक्षरा के सामने युवराज लेगा अभीरा के साथ फेरे, लेकिन उसे पहले आएगा ये बड़ा ट्विस्ट
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही अरमान पर सबको सच बताने का दबाव बनाती है। वो कहती है कि शादी होगी तो हम दोनों की होगी। हम सभी से बात करेंगे और सभी लोगों को मना लेंगे।
लेकिन अरमान अपने घरवालों का दिल नहीं तोड़ना चाहता है और शादी करने से मना कर देता है। अरमान का फैसला इसलिए भी बदल जाता है क्योंकि वो दादीसा और मां की खुशियों को दुख में नहीं बदलना चाहता है।
दादीसा रोहित को देखकर कहती है कि सात जन्म की खुशियां आज पल में मिल गईं। अरमान को एक झटके में ही सारे पल याद आ जाते हैं और वो पीछे हट जाता है।
वो रूही को अपने प्यार का वास्ता देकर रोहित से शादी करने के लिए कहता है लेकिन तभी विद्या पहुंच जाती है, हालांकि विद्या को दोनों का सच नहीं पता है। अब रूही और अरमान दोनों चाहकर भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं।
दूसरी तरफ अक्षरा अभीरा से कसम लेती है कि वो किसी भी कीमत पर अपनी पढ़ाई पूरी करेगी।
अक्षरा मसूरी नहीं छोड़ना चाहती है क्योंकि यहां अभिनव, अभिमन्यु और अभीर की यादें जुड़ी हैं लेकिन ये बात अभीरा को नहीं पता, जो कल दिल्ली जाने की तैयारी कर रही हैं।
वहीं युवराज जेल से बाहर निकलने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने में लगा है। वो जेल से बाहर निकलकर अक्षरा को अपना निशाना बनाने वाला है।
आने वाले शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि युवराज अक्षरा को किडनैप कर अभीरा से जबरदस्ती शादी करने की कोशिश करेगा और अरमान को फोन कर स्पेशली अपनी शादी में बुलाएगा। इस दौरान युवराज अरमान पर गोली चलाएगा लेकिन गोली अक्षरा अपने सीने पर ले लेगी। अब गुरु का कर्ज चुकाने के लिए अरमान अभीरा से शादी कर लेगा।