घसीटते हुए घर से कृष को बाहर निकाला फुफा-सा

अभिरा अरमान से बात करने आती है लेकिन अरमान कृष से बहस करने में बिजी होता है.
अरमान कृष को घर से जाने के लिए बोलता है और तब तान्या अरमान से रिक्वेस्ट करती है लेकिन अरमान नहीं सुनता.
इसके ठीक बाद दिखाया जाता है कि कैसे काजल पहले के दिनों में कृष के खिलाफ सारे सबूत अपने फोन में लेती है.
अभिरा अरमान से बात करती है तब अरमान इमोशनल होकर अभिरा से कोई सवाल ना करने के लिए कहता है और उसे गले लगा लेता है.
अभिरा फर्म के लिए मदद के लिए कहती है लेकिन अरमान इसे मना कर देता है और उसे घर में ध्यान देने के लिए कहता है.
ये सुनकर अभिरा उदास हो जाती है लेकिन वह कुछ बोलती नहीं हैं और दादी सा को खाना खिलाने जाती है लेकिन अरमान इसे वहां से भी भेज देता है.
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा अपने ससुर माधव के साथ कियारा के पास पहुंच जाती है और वहां पर मनीषा और मनोज भी जाते हैं.
इस मौके पर अभिरा पोद्दार हाउस ना जाकर यहीं पर वह पगफेरे की रस्म करने के लिए कहती है. दूसरी तरफ अरमान को तान्या एक क्लाइंट देती है.
कृष का गुस्सा तान्या पर निकलता है जो घर से जाने के लिए मना करता है और तब संजय आगे आता है और कृष को धक्के मारकर घर से बाहर नीला देता है.
अरमान भी अपने क्लाइंट से मिलने जाता है जो अरमान को ब्लैक चेक देता है और अपना केस लड़ने के लिए रिक्वेस्ट करता है.