शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अभीर और चारू घर से भागने की प्लानिंग करते हैं, जिसके लिए वह पूरी प्लानिंग करते हैं.
आज टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि विद्या अरमान के सिर की मालिश कर रही होगी और इस दौरान अरमान उसे बताएगा कि कैसे अभिरा की लापरवाही के कारण दक्ष को चोट लग गई. अरमान की बात सुनकर विद्या इस टेंशन में आ जाएगी कि अभिरा पुकी का ख्याल कैसे रखेगी.
दूसरी ओर चारू घर से भागने की कोशिश करेगी लेकिन जैसे ही वह मेन गेट से बाहर निकलने वाली होगी कि उसे कृष देख लेगा और उस पर खूब गुस्सा करेगा. चारू उसे समझाने की कोशिश करेगी लेकिन कृष उसकी बात नहीं मानेगी और आखिरकार वह चारू को कमरे में लॉक कर देगा.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही अरमान और विद्या की बातों को सुन लेगी और इसके बाद वह अरमान को समझाने की कोशिश करेगी. रूही अरमान से कहेगी कि वह अभिरा को लापरवाह ना समझे क्योंकि उसने ही दक्ष की गुंडों से जान बचाई थी.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही के समझाने के बाद अरमान को अपनी गलती से अहसास होगा और वह अभिरा को मनाएगा, जिसके बाद यह दोनों रोमांस करते नजर आएंगे.
वहीं अभीर चोरी-छुपे पोद्दार हाउस में घुसेगा और चारू को ढूंढेगा लेकिन ना तो चारू का फोन लगेगा और ना ही वह उसे बाहर मिलेगी, जिसके बाद अभीर को निराश होकर वापस अपने घर लौटना होगा.
वहीं अरमान अभिरा के लिए एक सरप्राइज प्लान करेगा, जिसे देखकर अभिरा बहुत खुश हो जाएगी. इस दौरान अभिरा और अरमान एक-दूसरे के साथ रोमांस करते दिखेंगे.
वहीं अभीर और चारू की करतूत अरमान और अभिरा को पता चल जाएगी. अभिरा अभीर को उसकी जिम्मेदारियों का अहसास दिलवाएगी.
लेकिन अभीर किसी की बात नहीं सुनेगा और घर छोड़ने का फैसला लेगा. इस दौरान कियारा अभीर के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाएगी और कहेगी कि वह इस शादी को ना तोड़े.
वहीं अभीर कियारा से हाथ जोड़कर कहेगा कि वह परिवारवालों की बातों को मान ले और तलाक के लिए तैयार हो जाए और साथ ही कहेगा कि चाहे तो वह उसकी सारी प्रॉपर्टी ले ले लेकिन वह कियारा के साथ इस शादी को नहीं निभा पाएगा.