आज टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा विद्या से माफी मांगती है।

लेकिन विद्या उसे माफ नहीं करती है और वह अभिरा को सुनाकर चली जाती है। अगले दिन अभिरा सब कुछ संभालने को कोशिश करती है।
ये सब विद्या शांति से देखती है। अभिरा हिमाचली खाने से लेकर कपड़ों तक सब कुछ तैयार करती है। अभिरा पहले सबके कपड़े रेडी करवाती है।
और फिर सबको डाइनिंग टेबल पर हिमाचली खाना टेस्ट करवाती है जो सबको पसंद आता है। इसके बाद अभिरा के लोन की बात होती है।
जो अप्रूव नहीं हुआ और अरमान कपड़ों का एडवांस देने वाला होता है तो अभिरा मना कर देती है। ये दादी सा देख लेती है।
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि दादी सा अभिरा के इस एटीट्यूड को पसंद नहीं करती और दोनों की शादी के कॉन्ट्रैक्ट पेपर लाने का सोच लेती है।
और फिर दादी सा अरमान अभिरा को खाने के टेबल के पास कॉन्ट्रैक्ट पेपर दे देती है। वह दोनों को बताई है कि उसने शादी के कॉन्ट्रैक्ट पेपर बनवाए है।
जिससे उनकी शादी प्लान होगी। दादी का से इस मामले से अरमान और अभिरा की बहस भी होती है लेकिन वह किसी की नहीं सुनती।
वह दोनों को पेपर रूम में जाकर पड़ने के लिए बोलती है और जब अभिरा अकेले में ये पेपर्स पड़ती है तोह वह भड़कती जाती है।