Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 3 October: आरोही पर गंदी नजर डालेगा मामा जी, अक्षरा सिखाएंगी ऐसा सबक, शो में होगा ये जबरदस्त हंगामा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु अक्षरा को ढूंढ लेता है। अभिमन्यु को लगता है कि वो उससे शादी नहीं करना चाहती है लेकिन अक्षरा कहती है कि ऐसा कुछ नहीं है, वो बस अभिनव की वजह से आई है।
वो अभिमन्यु को सारी बात बता देती हैं। उधर घर में अक्षरा पर फिर सवाल उठते हैं। सुरेखा और मुस्कान बार-बार कहती है कि अक्षरा शादी से खुश नहीं है।
अब मंजरी को भी लगने लगा है कि अक्षरा फिर एक बार अभिमन्यु को धोखा देकर चली गई लेकिन अक्षरा घर पहुंचने के साथ ही सारा सच बता देती है।
वो कहती है कि अभिनव ने टैक्सी के लिए लोन लिया था और लोन वाले लोग नीला मां को परेशान कर रहे थे, इसलिए आज ही कोर्ट में पेपर समिट करने जरूरी थे। सच जानने के बाद हर कोई शर्मिंदा महसूस करता है।
मंजरी भी अक्षरा से माफी मांगती है कि उसने पता नहीं क्या-क्या सोच लिया। जिसके बाद अक्षरा की हल्दी की रस्म होती है।
दूसरी तरफ मंजरी के भाई यानी अभिमन्यु के मामा की आरोही पर गलत नजर है। वो बार-बार आरोही को गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है लेकिन आरोही को लगता है कि ये उसका वहम है।
जिसके बाद आधी रात को मंजरी अक्षरा से मिलने के लिए आती है और उससे वादा लेती है कि दोनों की शादी में अभिनव नहीं आने चाहिए लेकिन अक्षरा कहती है कि जब वो हैं ही नहीं तो कैसे आएंगे।
अक्षरा कहती है कि इस बार हम प्यार के लिए नहीं अभीर के लिए साथ आ रहे हैं और ये बात हम दोनों जानते हैं लेकिन मंजरी का कहना है कि अभिमन्यु तुमझे प्यार करता है, उसे तेरी दोस्ती नहीं चाहिए।
अब मंजरी साफ कर देती है कि अगर अभिमन्यु को प्यार नहीं दे सकती तो, अपना दर्द भी मत देना। अब अक्षरा और अभिमन्यु की मेहंदी की रस्म होने वाली है और उसमें होगा बड़ा हंगामा।