आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, माधव, अभीरा से कहता है कि ये हिट एंड रन केस है. उस कार वाले ने अभीर को टक्कर मार कर उसे सड़क पर छोड़ दिया.
अभीर को होश आता है और परिवार वाले उससे मिलने जाते हैं. अभीर पोद्दार से मिलने से मना कर देता है और अरमान, विद्या और दादी सा को कमरे से बाहर जाने के लिए कहता है.
अभीर, अभीरा और रूही को उसे उठने में हेल्प करने के लिए कहता है.
डॉक्टर गोयनका को बताते हैं कि अभीर अपने पैरों पर अब खड़ा नहीं हो पाएगा क्योंकि उसके पैर की नस डैमेज हो चुकी है.
शो में आप आगे देखेंगे कि, डॉक्टर की बात सुनकर हर कोई शॉक्ड हो जाता है. अभीरा और रूही उसका इलाज विदेश में कराने की बात कहती है.
मनीष अभीर के लिए भावुक हो जाता है. अभीरा, माधव से अपराधी को खोजने के लिए कहती है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अभीर के एक्सीडेंट के लिए विद्या को जिम्मेदार ठहारती है.
वह कहती है कि विद्या ने उसके भाई की जिंदगी बर्बाद कर दी. दादी सा विद्या का साथ देती है और अभीरा के खिलाफ खड़ी होती है.
अरमान खुद को दुविधा में पाता है क्योंकि एक तरफ उसकी मां है और दूसरी तरफ उसकी पत्नी.