Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 29 June 2023: क्या केस हार जाएगी अक्षरा!, अभीर के सवाल बढ़ेगा अक्षरा-अभिनव का टेंशन...

स्टार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी मजेदार कहानी की वजह से दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है। टीआरपी में शो छप्परफाड़ परफॉर्म कर रही है। शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कहानी में हर रोज नए मोड़ लेकर आ रहे हैं।
सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अभिनव मंजरी को उसकी गलती पर खरी खोटी सुनाता है। वहीं दूसरी तरफ अक्षा-अभिमन्यु कोर्ट केस लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं।
आज 29 जून 2023 को सीरियल की शुरूआत में दिखाया जाएगा की अभिनव मंजरी और अभिमन्यु को एयरपोर्ट छोड़ने जाता है। अभिमन्यु अभिनव को हाथ बड़ा कर थैंक्यू बोलता है, लेकिन अभिनव उसे जानिए क्या बोले UP कहता है कि मेरी बहन को आपने अपनी बहन बनाया।
इतना रिश्ता तो है आपके साथ की हाथ Muslims? जानिए मिलाने के बजाए गले लग सकूं। तभी अभिमन्यु अभिनव को गले लगा लेता है। वहीं दूसरी तरफ अक्षरा उदयपुर जाने की तैयारी कर रही होती है। अभिनव उसे कहता है की अक्षरा मैं आपसे वादा करता हूं की मई अब कभी भी कमजोर नहीं पडूंगा।
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की अक्षरा सपना देखेगी की अबीर को अभिमन्यु के बारे में पता चल जाएगा और वो गुस्से में अक्षरा का हाथ झटक देगा।
अभिनव और अक्षरा से कहेगी की आप दोनों झूठे हो, में अपने रियल पापा के साथ रहूंगा। आप दोनों के पास कभी नहीं आऊंगा, आई हेट यू। जैसे ही ये सपना टूटता है अक्षरा घबराने लगती है।
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया जाता है कि अक्षरा अपने आप से बोलते हुए नजर आएगी की अबीर मेरे और अभिनव के साथ खुश है अभिमन्यु के साथ नहीं।
लेकिन चुपके से अबीर ये सब बात सुन लेता है और अभिमन्यु को गोयनका निवास बुला लेता है।
अभिमन्यु को वहां देख सभी गुस्सा हो जाते हैं, तभी अबीर कहता है कि डॉकमैन को मैंने बुलाया है।