आज सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' देखने को मिलेगा कि गीतांजली जानबूझकर मायरा के पास जाने की कोशिश करेगी, लेकिन चाचीसा उसकी लगाम कसेंगी।
अभिरा का फोन भी चाचीसा के पास होगा, जिसपर मायरा फोन करेगी, लेकिन उसे गीतांजली उठा लेगी। हालांकि चाचीसा उसे छीनकर काट देंगी।
चाचीसा गीतांजली से कहेंगी कि तुम्हारा कहना है कि अरमान ने अपनी मर्जी से तुमसे शादी की है, लेकिन मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता।
गीतांजली बिना कुछ कहे चली जाती है, जिसपर चाचीसा कहती हैं कि इस लड़की ने पक्का अरमान के सामने कुछ ड्रामा किया होगा।
कियारा अपने घर में बेहद परेशानी में कदम रखेगी। अरमान उसे सबके साथ शामिल करने की कोशिश करेगा, लेकिन वो नहीं होगी।
वहीं अपने कमरे में जाकर कियारा पैकेट्स के लिए परेशान होगी। वो कहेगी कि मैंने तो 9 पैकेट यूज किये थे, लेकिन 10वां कहां गया।
कियारा एक शख्स को फोन करके ड्रग्स के बारे में पूछेगी, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिलेगा।
कियारा ड्रग्स के न मिलने पर पागल होगी, उसकी हालत अजीब होने लगेगी।
कियारा ड्रग्स के न मिलने पर पागल होगी, उसकी हालत अजीब होने लगेगी।
मायरा अभिरा और अरमान का कमरा देख लेगी। वो अरमान से कहेगी कि अब गुड अंकल मिस्टर कान्हा के पास हैं, और आपकी व मम्मा की भी कट्टी खत्म हो गई।
अरमान उससे कहेगा कि हर रिश्ते की मंजिल शादी नहीं होती है। दूसरी ओर गीतांजली अरमान पर हक जताती है। वो कहती है कि मायरा पर भले ही मेरा हक नहीं है, लेकिन आप पर तो है।