शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि कियारा और चारू के रिश्ते और तलाक को लेकर अरमान और अभिरा के बीच झगड़ा हो जाएगा.
आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, कियारा और अभीर के रिश्ते को लेकर अरमान और अभिरा के बीच खूब बहसबाजी होगी. जहां अरमान दोनों के रिश्ते को बचाने की बात कहेगा तो वहीं अभिरा कहेगी कि कियारा को ऐसे बंधन में फंसने की कोई जरूरत नहीं है, जहां उसकी कोई इज्जत ना हो.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि लगातार झगड़े के बीच अभिरा अरमान को समझाने की कोशिश करेगी हालांकि वह उसकी बात नहीं सुनेगा. जिसके बाद वह अभिरा को लेकर गोयनका हाउस जाएगा और अभीर के सामने बड़ी शर्त रखेगा.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अभीर के सामने शर्त रखेगा कि उसे कियारा के साथ कपल काउंसलिंग के लिए जाना होगा. लेकिन अभीर उसकी बात नहीं मानेगी. दूसरी ओर अभिरा कियारा से कहेगी कि उसके तलाक का केस वह लड़ेगी.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान कियारा और अभिरा की बात सुन लेगा और उसे खूब डांटेगा लेकिन अभिरा भी अपनी बातों पर टिकी रहेगी. फिर रात में दोनों के बीच नोकझोंक देखने को मिलेगी, जिसे रूही देख लेगी और रूही अरमान और अभिरा को फिर से नजदीक लाने की कोशिश करेगी.
शो में देखने को मिलेगा कि रूही अरमान और अभिरा को नजदीक लाने के लिए दोनों से कहेगी कि वह दक्ष को एक बर्थडे पार्टी में लेकर जाएं.
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूही कहेगी कि अभिरा दक्ष की मां है और अरमान पिता. रूही की बात सुनकर अरमान और अभिरा दोनों ही बहुत खुश हो जाएंगे.
वहीं दक्ष की वजह से अरमान और अभिरा थोड़े नजदीक आएंगे तभी अरमान को मीटिंग के लिए फोन आ जाएगा, जिसके बाद वह कहेगा कि अभिरा उसकी मीटिंग खत्म होने का ऑफिस में इंतजार करे. हालांकि जब अभिरा इंतजार कर रही होगी तो एक कलीग के पास वह दक्ष को छोड़ देगी, जिसके बाद दक्ष को चोट लग जाएगी और इसके बाद अरमान अभिरा पर बुरी तरह से बरस पड़ेगा और सबके सामने खूब फटकारेगा.
हालांकि बाद में रूही अभिरा को समझाएगी कि वह इस बात का बुरा ना माने क्योंकि बच्चों को ऐसी छोटी-मोटी चोट लगती रहती है. रूही की बात सुनकर अभिरा को थोड़ा सुकून मिलेगा.