वाणी पर हुआ जानलेवा हमला, स्कूल वालों को धमकी देगी अभिरा
टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि अभिरा और अरमान का डांस फेस शुरू होता है और तभी नया ड्रामा शुरू होता है.
वाणी का आदमी वाणी पर अटैक कर देता है और उससे बैग खींचने की कोशिश करता है लेकिन तभी मायरा आ जाती है और उसे बचा लेती है और जोर से अभिरा का नाम चिल्लाती है.
मायरा की आवाज सुनकर अभिरा डांस छिड़कर भाग आती है और वाणी को संभालती है. अरमान और अभिरा कंप्टीशन के ऑर्गेनाइजर पर भड़कते हैं.
इस दौरान मायरा भी वाणी को संभालती है और तभी अरमान अभिरा के सामने 2-2 पेन ड्राइव आती है जिसे देख सब कंफ्यूज हो जाते हैं.
अभिरा और अरमान पेनड्राइव चेक ही करने वाले होते हैं कि विनर अनाउंस हो जाते हैं. अभिरा हार जाती है और अरमान जीत जाता है. ये सुनकर वाणी उदास होकर घर जाने की जिद्द करती है.
शो में दिखाया जाएगा कि अरमान अभिरा को समझाकर वाणी को पोद्दार हाउस छोड़कर आने को कहता है लेकिन अभिरा ऑर्गेनाइजर को कोर्ट की धमकी देकर वाणी की एंट्री फाइनल में करवा लेती है.
इस बीच पोद्दार हाउस में तान्या मनोज को अपनी कंपनी को जॉब ऑफर करती है लेकिन सबके मना करने पर मनोज जॉब लेटर फाड़ देता है.
इन सबके बीच मायरा खुशी में झूम रही होती है कि वो जीत है और वाणी हार गई, तभी अभिरा आकर वाणी को फाइनल में हिस्सा लेने वाले हैं.
वाणी सीधा अभिरा को गले लगा लेती है. हालांकि, मायरा को ये चीज पसंद नहीं आती और वह फिर उदास हो जाती है.