जेल की सलाखों के पीछे पहुंची अभीर, अब सीरियल में आया नया बवाल
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब तक आपने देखा कि, अरमा बिना देर किए अभिरा से मिलने पहुंच जाता है. यहां पर अभिरा पुलिस के साथ बद्तमीजी करती है.
कल के एपिसोड में देखा कि, अरमान अभिरा को समझाता है कि, उसे संभलकर काम करना होगा. अरमान की बातें सुनकर अभिरा खूब आंसू बहाती है.
कल के आगे एपिसोड में देखा कि, वहीं अभिरा और अरमान को लेकर गीतांजलि परेशान हो जाएगी. इसी बीच कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है.
आज सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" के एपिसोड में आप देखेंगे कि, गीतांजलि दिन निकलते ही किचेन की तरफ दौड़ लगाएगी.
ताकि घर की बहू होने का हक जता सके. किचे में विद्या गीतांजलि को किसी भी सामान को हाथ नहीं लगाने देगी.
किचेन में विद्या अभिरा का नाम लेकर गीतांजलि को खूब जलील करने वाली है. विद्या दावा करेगी.
अरमान और अभिरा कभी भी अलग नहीं हो सकते और अरमान अब भी अभिरा से प्यार करता है. ये बात सुनकर गीतांजलि को मिर्ची लग जाएगी.
अरमान अभिरा से मिलकर वापस घर लौटेगा. आते ही कावेरी अरमान की क्लास लगाने लग जाएगी.
कावेरी अरमान को गीतांजलि के साथ खाना खाने के लिए कहेगी. अरमान मायरा के पास जाने की जिद करेगा. ऐसे में कावेरी अरमान पर बहुत भड़केगी.