टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, अभिरा और अरमान पोद्दार हाउस में पूजा करते हैं. इस दौरान विद्या और काजल के बीच टक्कर देखने के लिए मिलती है. इस बीच थोड़ी मस्ती मजाक भी होती है.
इसके बाद दिखाया जाएगा कि मायरा घर की मुनीम जी बनकर आती है और फिर दादी सा सभी को अपनी तरफ से दिवाली का गिफ्ट देती है. सभी खुशी खुशी गिफ्ट ले लेते हैं, लेकिन तान्या बवाल कर देती है.
तान्या गुस्से में आकर कावेरी पोद्दार से मांगती है कि विद्या उससे माफी मांगे. इस पर अभिरा-अरमान उसे समझाने की कोशिश करते हैं.
लेकिन वह उन दोनों को सुना देती है और दोनों को ही उसके मेटर से दूर रहने के लिए कह देती है. इस वजह से कावेरी पोद्दार का गुस्सा फट पड़ता है.
तान्या को सुनाती है, लेकिन वह शांत होकर तान्या को समझाती भी है तो तान्या एटीट्यूड दिखाकर चली जाती है.
इसके बाद अभिरा और अरमान अपनी बेटी मायरा को सुलाते हैं और मायरा के दिमाग में तान्या का गुस्सा बैठ जाता है.
इस वजह से अभिरा उसे शांत करवाती है और फिर उसे सुला देती है. तभी दादी सा आती है और दोनों को जबरदस्ती डेट पर भेजती है.
अभिरा और अरमान कावेरी पोद्दार का ये बर्ताव देखकर थोड़ा टेंशन में आते हैं लेकिन फिर दोनों हंसी हंसी डेट पर चले जाते हैं. इस मौके पर दोनों ही ढेर सारी मस्ती करते हैं. दोनों बाइक पर लॉग ड्राइव पर जाते हैं.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान खुशी खुशी अपनी डेट को एन्जॉय करते हैं, लेकिन तभी नए विलेन की एंट्री हो जाती है. अभिरा अरमान की बाइक एक कार से टकराते टकराते बच जाती है और इस वजह से अभिरा कार ड्राइवर को तेज से आवाज देती है.
आगे दिखाया जाएगा कि कार में एक अमीर बाप की बिगड़ी भी औलाद होता है, जो अपने दोस्तों के साथ शराब पीते हुए ड्राइव करता है. अभिरा उसे काफी सुनाती है. इस वजह से अब वह अभिरा और अरमान से दुश्मनी मौल लेगा.