Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 27 February 2024: अभिरा-अरमान की जिंदगी होगी तबाह, अभिरा को ऐसे बचाएगा अरमान
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त युवराज के चुंगल में अभिरा फंस गई है। अऱमान को इस बात की भनक लग गई है कि अभिरा ने युवराज के चक्कर में पोद्दार हाउस में हंगमा किया था।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 27 February 2024: अभिरा-अरमान की जिंदगी होगी तबाह, अभिरा को ऐसे बचाएगा अरमान
सीरियल के आज के एपिसोड में भी फुल ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 27 February 2024: अभिरा-अरमान की जिंदगी होगी तबाह, अभिरा को ऐसे बचाएगा अरमान
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अभिरा के साथ युवराज बदतमीजी करने लगेगा।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 27 February 2024: अभिरा-अरमान की जिंदगी होगी तबाह, अभिरा को ऐसे बचाएगा अरमान
अभिरा उससे खुद को बचाने की कोशिश करेगी, लेकिन वो नहीं मानेगा और उसका मंगलसूत्र उतार कर फेंक देगा।
अभिरा युवराज की नाक पर मुक्का मारकर भाग जाएगी। अभिरा को युवराज फिर से पकड़ लेगा और उसकी मांग में सिंदूर भरने लगेगा उस वक्त अरमान वहां पर आ जाएगा। वो युवराज को खूब मारेगा।
सीरियल में दिखाया जाएगा कि गुस्से में आकर अभिरा को जाने से मारने के लिए युवराज उसके सामने बंदूक तान देगा।
अरमान ये सब देखकर घबरा जाएगा। उस वक्त अरमान के पिता माधव वहां पर पहुंच जाएंगे और युवराज को पकड़कर जेल भेज देंगे। इसके बाद अरमान अभिरा को पोद्दार हाउस लेकर जाएगा।
वहां पर कदम रखने से पहले दादी सा युवराज को खूब सुनाएगी। उसी वक्त माधव उन्हें बताएंगे कि अभिरा ने ये सब ड्रामा क्यों किया। ये सुनकर सभी घरवाले शौक हो जाएंगे।
इतना ही नहीं सीरियल के अंदर ये भी दिखाया जाएगा कि दादी सा को ये पता चल जाएगा कि चारू इंटरनशिप कर रही है। वो चारू को उसके बॉस के साथ देख लेगी।
वो फोन करके पूछेगी कि तुम कहां पर हो? तो चारू झूठ बोल देगी कि वो कॉलेज में है। इसके बाद सीरियल में दिखाया जाएगा चारू की बात दादी सा अभिरा से पूछेगी और उसे जमकर सुनाएगी।
चारू को लेकर अभिरा और अरमान के बीच भी लड़ाई हो जाएगी। इन सबके चलते सीरियल में काफी ड्रामा होने वाला है।