टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि कियारा और अबीर की शादी हो जाती है और फिर टाइम आता है विदाई का... यहां पर कृष नहीं होता है.
इस वजह से सभी दुखी हो जाते हैं. तभी मनोज को पता चल जाता है कि कृष ने कंपनी में कुछ गलत किया है. हालांकि सबका ध्यान विदाई पर होता है और फिर कियारा का स्वागत होता है.
इसके बाद अरमान को पता चलता है कि अभिरा विमेन ऑफ द अचीवमेंट के लिए नॉमिनेट हुई है और अरमान उसे वहां भेज देता है.
कृष भी कंपनी बेचकर घर पहुंच जाता है और फिर तान्या उसे सुनाती है. शो में फिर दिखाया जाएगा कि अरमान को कियारा से ढेर सारी बातें करता है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा उस इवेंट में पहुंच जाती है और वहां वह मेहर मित्तल से मिलती है. अभिरा उस अवॉर्ड को जीत जाती है और यहां पर वह अक्षरा, अरमान, दादी सा और विद्या को याद करती है.
आगे देखने के लिए मिलेगा कि कियारा और अबीर की शादी के बाद की रस्में शुरू होती है, तभी अभिरा आकर अरमान को ट्रॉफी जीतने की न्यूज देते हुए गले लगा लेती है.
तभी एक फोन कॉल के जरिए अरमान को पता चलता है कि कृष ने कंपनी बेच दी और वह अभिरा के साथ सीधा पोद्दार हाउस पहुंच जाती है और जहां कावेरी पोद्दार को बताती है कि कृष में फार्म बेच दी.
आने वाले एपिसोड में कृष का सामना सीधा अभिरा से होगा. अभिरा उसका सारा भूत उतार देगी.
लेकिन कहानी में नया ट्विस्ट आएगा. अभिरा और अरमान किसी तरह फर्म को पाने में लग जाएंगे.