आज टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आप देखेंगे कि, कृष से होगी जो अभीर को मारने दौड़ रहा होगा क्यूंकी सभी को पता चल गया है कि उसका कियारा के होते चारु से अफेयर चल रहा है।
ये देख अरमान अभिरा से कहता है कि उसने कहा था नजर रखने के लिए चारु और अभीर पर। उससे एक काम भी ढंग से नहीं हुआ।' सच सामने आने के बाद मनीष अभीर को जोरदार चांटा जड़ देता है।
मनीषा चारु पर अपनी ही बहन कियारा का घर तोड़ने का इल्जाम लगाती है। ये सुन रुही को एहसास होता है कि वो भी अपनी बहन अभिरा का घर तोड़ने जा चली है। बातें सुनकर रुही को अपनी गलतियों का फ्लैश बैक सामने आएगा।
तमाशा सिर्फ यही खत्म नहीं होगा सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे कियारा कहेगी कि कुछ नहीं हुआ है उसे अपने और अभीर के प्यार पर भरोसा है। तभी अभीर चारु से प्यार का इजहार कर कियारा से तलाक मांगेगा।
ऐसे में अरमान अभीर को मुक्का मारने वाला होता है कि बीच में अभिरा सामने आ जाएगी।
अरमान द्वारा हल मांगने पर अभिरा कियारा और अभीर के तलाक को सभी मुश्किलों का सोल्यूशन बताएगी।
हालांकि कियारा तलाक देने से मना कर देगी। चारु भी अभीर को छोड़ने से मना कर देगी और अपने प्यार के किए घरवालों का डटकर सामना करेगी।
सीरियल में कियारा अरमान से वादा मांगेगी कि वो उसका हमेशा साथ देगा। अरमान भी चारु को समझाएगा कि उसके पास घर परिवार सबकुछ है।
तो वो अभीर को भूल जाएगी सिर्फ इतना ही नहीं अरमान रुही की तारीफ भी करेगा कि कैसे उसने अपनी बहन के बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया। कैसे रोहित के मरने के बाद वो जिंदगी की नई दिशा में चल रही है।