Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 26 September: अक्षरा-अभिमन्यु की निकली शादी डेट, लेकिन दोनों परिवार के बीच मचा बवाल
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है। दोनों परिवार मिलकर जश्न मनाते हैं और डांस करते हैं और अक्षरा और अभिमन्यु की बलाएं लेते हैं लेकिन ये खुशियां मुस्कान नहीं सह पा रही है, वो चिड़चिड़ी होकर वहां से चली जाती है।
वो सोचती है कि अभिनव को गए अभी कुछ महीने ही बीते हैं लेकिन इन लोगों ने खुशियां मनाना शुरू कर दिया, ये रिश्ता कभी भी ठीक नहीं पाएगा। इसी बीच मंजरी शादी की डेट अनाउंस करती है, जोकि 1 अक्टूबर की है। अक्षरा कहती है कि ये ज्यादा जल्दी नहीं हो रहा है लेकिन मंजरी कहती है कि तुमको सिर्फ मंडप में बैठना है।
वहीं दूसरी तरफ अक्षरा को महसूस होता है कि मुस्कान परेशान है। वो मुस्कान को समझाने की कोशिश करती है कि वो जो कुछ कर रही है, अभीर के लिए कर रही है। अक्षरा कहती है कि आज से 6 साल पहले भी अभीर के लिए ही अभिनव से शादी की थी और आज भी अभीर के लिए ही अभिमन्यु से शादी कर रही हूं,
क्योंकि उसे माता और पिता दोनों का प्यार देना चाहती हूं। हालांकि अक्षरा ये भी साफ कर देती है कि वो अपना फैसला नहीं बदलने वाली है।
अब शादी को लेकर दोनों परिवार भिड़ने वाले हैं क्योंकि मनीष चाहता है कि शादी सादगी से हो लेकिन मंजरी पूरे लाव-लश्कर के साथ शादी करना चाहती है।
मनीष का कहना है कि बीते समय में काफी कुछ ऐसा हुआ है, जो भुलाया नहीं जा सकता है।
सुरेखा कहती है कि ये अक्षरा की तीसरी शादी है और लोग बातें बनाएंगे लेकिन मंजरी का कहना है कि तलाक के बाद शादी करना बुरा नहीं होता और इतने सालों बाद अभिमन्यु के जीवन में खुशी आई है।
अक्षरा भी यही चाहती है कि शादी सादगी से हो। अब मंजरी मानने के लिए तैयार नहीं है और अभिमन्यु मंजरी को समझाने की कोशिश करता है।