धोबी की तरह कृष को धोएगा अरमान

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि कृष सट्टेबाजों के पैसे चुका कर घर आता है तब तान्या को पता चल जाएगा कि उसने कंपनी को बेच दिया है. सच्चाई जानकर तान्या के पैरों तले जमीन निकल जाएगी.
कृष की घटिया हरकत का पता अरमान और अभिरा को भी लग जाएगा और फिर सबसे पहले अभिरा का गुस्सा फटेगा.
अभिरा कृष को जोरदार थप्पड़ मारेगी. वह यहीं शांत नहीं होगी. वह कृष को भर-भरकर सुनाएगी, लेकिन कृष अभिरा से जबान लड़ाने लग जाएगा.
अभिरा और अरमान मिलकर कृष की सच्चाई परिवार के सामने लेकर आएंगे. ये बात जानकर की उनकी फर्म बिक गई है, तो कावेरी पोद्दार को सदमा लग जाएगा. वह सुन्न पड़ जाएगी. वह बर्दाश्त नहीं कर पाएगी कि उसके पति की कंपनी को कृष ने बेच दिया है.
काजल का गुस्सा अपने बेटे कृष पर निकलेगा. वह अभिरा को रोक देगी और खुद अपने बेटे को बहुत बुरा मारेगी, लेकिन कृष नहीं मानता. इसके बाद दादी सा उससे बात करती है तो वह अपनी कावेरी पोद्दार को ही धक्का दे देता है.
शो में दिखाया जाएगा कि अरमान कृष की सारी गलतियां माफ करेगा लेकिन दादी सा को धक्का देने वाली हरकत पर वह बौखला जाएगा.
अरमान कृष को बहुत बुरा मारेगा. इस दौरान घर का कोई भी सदस्य बीच में नहीं आएगा. हालांकि, कृष की अकल ठिकाने नहीं आएगी. कृष तब भी गुस्सा करके चला जाएगा.
सीरियल में दादी सा अरमान से भीख मांगेगी. वह अरमान और अभिरा से कंपनी बचाने की बात कहेगी और वह दोनों भी अपनी दादी सा को कंपनी बचाने का वादा कर देंगे.
कियारा अबीर की शादी हो गई है. अब सुरेखा पक्की वाली सास बनती दिखाई देगी. सुरेखा कियारा को हर बात पर टोकेगी. इस वजह से अबीर की जिंदगी में बवाल होंगे.
सबसे बड़ा ट्विस्ट अरमान और अभिरा के साथ आएगा. दावा है कि परिवार के इस ड्रामे की वजह से अरमान और अभिरा फिर से दूर हो जाएंगे. इस वजह से शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ेगा.