Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 26 December 2023: अरमान को सबके सामने जोरदार थप्पड़ मरेगा रोहित? दोनों भाई के बीच आई दरार

आज के एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा अरमान पर भड़क जाती है। वह अरमान को चिल्ला-चिल्लाकर कहती है कि अबसे मैं किसी को कोई सफाई नहीं दूंगी। इसी वजह से वह घर के हॉल में चल रही क्रिसमस पार्टी में भी नहीं जाती।
थोड़ी देर बाद ही रोहित, अरमान को अभिरा के साथ हनीमून पर जाने के लिए मनाता है, लेकिन अरमान नहीं मानता। दोनों की बातें रूही भी सुन लेती है और उसे बहुत दुख होता है।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि पोद्दार परिवार क्रिमसस पार्टी में खो जाता है। रोहित सेंटा बनकर सबको गिफ्ट देता है और उसकी मां रोहित को पहचान जाती है। तभी रूही वहां से चली जाती है।
इस मौके पर अरमान भी अभिरा को देखने जाता है। और रास्ते में रूही अरमान को पकड़ लेती है। वह अरमान को बोलती है, 'तुम प्यार के खातिर नहीं लेकिन इंसानियत के नाते मिल सकते हो।
'तब अरमान बोलता है, 'तुम भूलो मत... तुम मेरे भाई की पत्नी हो।' इस दौरान रूही उसे बोलती है, 'मैं कैसे मान लूं कि मैं रोहित की पत्नी हूं। कैसे तुम्हें भूल जाऊं... कैसे आगे बढ़ जाऊं... क्या तुम मुझे भूल गए हो?'
रूही की इस बात पर अरमान चिल्लाकर 'हां' में जवाब देता है और उससे दूर रहने के लिए कहता है। इसके बाद दोनों के बीच काफी बहस होती है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि रोहित अरमान और रूही की सारी बातें सुन लेता है। हालांकि, रूही और अरमान को रोहित के वहीं पर होना का अहसास नहीं होता और इसी वजह से दोनों अपनी बहस करके निकल जाते हैं।
लेकिन दोनों के जाने के बाद अरमान वहीं पर फूट-फूटकर रोने लगता है। वह रोते हुए नीचे बैठ जाता है। तभी वहां पर अभिरा आती है। रोहित अभिरा को भी ये सच बताना चाहता है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाता।