टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा और अरमान को साथ देखकर रूही को मिर्ची लगती है.
वहीं अरमान अभिरा से मना करता है कि वो अभीर के अफेयर की बात किसी को न बताए. तो आइए आपको बताते आज शो की कहानी में आगे क्या होने वाला है.
आज टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि अभिरा कावेरी के जन्मदिन की तैयारी करेगी. अभिरा अकेले ही किचेन का सारा काम करने वाली है.
रात में अभिरा को काम करते देखकर रूही परेशान हो जाएगी. अभिरा के सामने रूही अरमान पर अपना हक जताने की कोशिश करेगी. हालांकि अभिरा रूही को ऐसा नहीं करने देगी.
कावेरी के जन्मदिन के मौके पर मनीष पोद्दार मेंशन पूरे परिवार के साथ जाएगा. यहां पर मनीष जमाने के सामने कावेरी को खूब ताने मारेगा. मनीष कहेगा कि कावेरी घर की सबसे छोटी बच्ची है.
कावेरी के बर्थडे में रूही अरमान के साथ डांस करने की कोशिश करेगी. ऐसे में अभिरा रूही के साथ नाचना शुरू कर देगी. इन दोनों की हरकतें देखकर परिवार के लोग चौंक जाएंगे.
कावेरी के जन्मदिन में कृष को पता चलेगा कि अभीर का किसी के साथ चक्कर चल रहा है. ये बात सुनकर कृष अभीर की पार्टी में ही पिटाई कर देगा. ऐसा होते ही अरमान का पारा चढ़ जाएगा.
अरमान इस झगड़े का जिम्मेदार अभिरा को बताएगा. अरमान कहेगा कि अभिरा की वजह से ये राज अब परिवार के सामने आ गया है. अभिरा अरमान के गुस्से का सामना नहीं कर पाएगी.
जल्द ही अरमान पूरे परिवार के सामने अभीर की अच्छे से क्लास लगाएगा. ऐसे में कावेरी की बर्थडे पार्टी पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी.