टीवी शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है में आरके अब अभिरा, अरमान और शिवानी की जिंदगी से दूर चला जाएगा, जिसके बाद अरमान शिवानी को लेकर पोद्दार हाउस पहुंच जाएगा. शिवानी को देखकर विद्या और कावेरी पोद्दार के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
शिवानी के आने से पोद्दार हाउस में जोरदार तमाशा होगा. कावेरी पोद्दार उसे खूब सुनाएगी, लेकिन अरमान और अभिरा शिवानी की ढाल बनेंगे. इतना ही नहीं, वह दादी सा को चुप करवा देंगे, जिसके बाद विद्या आगे बढ़कर शिवानी को घर में रहने के लिए कमरा देगी.
इसी बीच, अभिरा और अरमान पोद्दार हाउस में ये ऐलान करेंगे कि वो दोनों ये तलाक नहीं ले रहे हैं. उनके इस फैसले से घर के कई लोग खुश हो जाएंगे, लेकिन विद्या अभिरा के पोद्दार हाउस में रहने के खिलाफ होगी.
शिवानी की वजह से पोद्दार हाउस में हुए हंगामे के बीच ही चारू भी जल्द ही आने वाली है. चारू को देखते ही सभी लोगों के होश उड़ जाएंगे.
हर कोई चारू से पूछेगा कि वह शादी से क्यों भाग गई. हालांकि, चारू कुछ बोलने वाली नहीं है, लेकिन ये जानकर उसका दिल टूट जाएगा कि अबीर ने कियारा से शादी कर ली.
अब कहानी में नया ट्विस्ट आएगा. विद्या अब तक अभिरा को कोसने का काम कर रही थी, लेकिन शिवानी के आने के बाद वह अभिरा के आगे गिड़गिड़ाएगी. वह अभिरा से भीख मांगेगी कि अभिरा अरमान को समझाए और शिवानी का साथ छोड़ दे.
शो में कावेरी पोद्दार बड़ा फैसला लेकर अरमान-अभिरा की जिंदगी हिला देगी. कावेरी शिवानी की वजह से अरमान और अभिरा को घर से निकाल देगी. इस वजह से शिवानी, अरमान और अभिरा पोद्दार हाउस छोड़कर चले जाएंगे.
अब अरमान दर दर की ठोकरे खाने पर मजबूर हो जाएगा. अरमान के पास घर नहीं होगा और ना ही उसके पास इतने पैसों होंगे कि वह होटल में रह सके. इस वजह से अरमान अपनी मां और बीवी के साथ एक बस्ती में रहने पर मजबूर होगा, जहां की गंदगी और शोर वह खुद बर्दाश्त नहीं कर पाएगा.
शो में दिखाया जाएगा कि अरमान पोद्दार हाउस के साथ ऑफिस भी छोड़ देगा. इस वजह से वह बस्ती में ट्यूशन पढ़ाकर घर चलाने की कोशिश करेगा. वहीं अभिरा भी बस्ती में पानी भरसे के लिए लड़ती झगड़ती दिखाई देगी.
Explore