Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 December 2025: एक सेकंड में अभिरा की निकलेगी जान

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि संजय और काजल अपनी बहू काजल के बदले हुए बर्ताव का जिक्र करते है कि कैसे वह बार बार मायरा का ज्यादा ध्यान रखने का सबको बोल रही है.
ये बात अरमान सुन लेता है. दूसरी तरफ अभिरा को मायरा के बैग से ट्रैकर मिल जाता है, जिस वजह से अभिरा मायरा को पूरी शादी में उसका साथ चिपके हुए रहने के लिए कहती है.
इसके बाद ही अभिरा और मायरा फोन पर बात करेत हुए मायरा की सुरक्षा की चिंता करते हैं और तान्या का जिक्र भी दोनों की बातों में होता है.
इसके बाद अभिरा अपने भाई मायरा की धूमधाम से बारात निकालती है लेकिन उसका सारा ध्यान मायरा पर होता है.
अरमान भी घर पर मायरा की टेंशन लेता है और फिर मनीषा अपने जमाई राजा अबीर का काफी शानदार अंदाज में स्वागत करती है. इस दौरान हर कोई ढोल पर डांस करता है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि शादी में सभी लोग डांस में बिजी होंगे लेकिन अरमान सिक्योरिटी में लगा होगा.
इसी बीच वह तान्या से बात करने की कोशिश भी करता है. वह पहले तो तान्या से मायरा को लेकर सवाल भी करता है लेकिन तान्या वहां से कुछ भी बताए बिना चली जाती है.
इसी दौरान अबीर की शादी में वो आदमी भी एंट्री ले लेते हैं, जो मायरा को किडनैप करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके बाद दिखाया जाता है कि अबीर और कियारा मंडप में बैठे होते हैं और मायरा इस दौरान अभिरा से हाथ छुड़वा लेती है.
तभी अभिरा की नजर दो आदमी पर पड़ती है जो मायरा की तरफ ही आ रहे होते हैं. दोनों को देख अभिरा डर जाती है और मायरा को अपनी ओर खींच लेती है.
इस पूरे ड्रामे के बीच कृष पोद्दार फर्म बेचकर सट्टेबाजों को पैसे दे देता है, जिसके बाद मायरा के सिर से खतरा हट जाता है.