Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24 November 2023: रूही की इसंल्ट करेगी अभीरा, अरमान पर भी लगाएगी ये गंभीर आरोप...
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा गवाह के तौर पर स्मिता को पेश करती है, जो कोर्ट को बताती है कि उसकी आंखों के सामने ही उनके पति का खून युवराज ने किया है।
अभीरा भी गवाही देती है कि युवराज उसे परेशान कर रहा था। वो शादी के लिए कई बार मना कर चुकी थी लेकिन वो पीछे पड़ा था। अब अरमान हैरान हो जाता है क्योंकि उसे खुद इन बातों के बारे में नहीं पता था।
कोर्ट के बाद अरमान युवराज और उसके पिता से सवाल करता है तो युवराज नई कहानी बना देता है कि अभीरा उसे पैसे के लिए इस्तेमाल कर रही थी और शादी की बात पर मुकर गई।
अब अरमान को लगता है कि अभीरा लड़की है और ऐसे ही किसी पर इल्जाम नहीं लगाएगी। वो अभीरा से बात करने की सोचता है। दूसरी तरफ अक्षरा परेशान है क्योंकि अब उनकी बेटी के चरित्र पर सवाल उठेंगे लेकिन अभीरा पूरे तरीके से तैयार है, सबका जवाब देने के लिए।
इसी बीच अरमान अभीरा से मिलने के लिए पहुंचता है, जहां रोहित का फोन आता है कि पापा को गोली लगी है। अरमान अपने होश खो बैठता है।
अभीरा इस मौके पर उसकी संभलने में मदद करती है। इसी दौरान रूही का फोन आता है लेकिन अरमान उठाने की हालत में नहीं है।
अभीरा खुद फोन उठाकर कह देती है कि अरमान किसी से बात नहीं करना चाहते है। अब रूही को शक होता है कि वो किसी लड़की के साथ है और वो इस रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं है। रूही की दोस्त भी उसे समझाती है कि अरमान धोखेबाज हैं।
आने वाले एपिसोड में पोद्दार परिवार रूही और रोहित की शादी तय करते हैं और जल्द ही सगाई होने वाली है। वहीं अरमान मसूरी में केस में फंसा है।