टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अरमान आरके की शर्त सुनकर चला जाता है.
आरके उसे 24 घंटे में अभिरा या मां में से किसी एक को चुनने का फैसला लेने का वक्त देता है. इसके बाद वह शराब के नशे में अपने घर में ही सो रहा होता है.
आरके की हालत देखकर अभिरा और शिवानी परेशान हो जाती है, तभी आरके नींदों में अरमान के सामने रखी शर्त बड़बड़ाता है तो अभिरा को सब पता चल जाता है और जैसे ही वह अरमान के पीछे जाने लगती है,
तो शिवानी उसे रोक लेती है. तभी अभिरा शिवानी को बताती है कि वह आरके की नहीं अरमान की पत्नी है. इसके साथ ही वह इस झूठ की वजह भी बताती है.
दूसरी तरफ अरमान अपने ऑफिस में अकेला परेशान चीजों के बारे में सोचता है. तभी वहां अभिरा पहुंच जाती है.
सीरियल में दिखाया जाएगा कि अरमान खुद से ही बातें करते हुए अभिरा और मां के बारे में सोचता है. उसे नहीं पता होता कि अभिरा उसके पीछे खड़ी है. वह इमोशनल होकर सोचता है कि वह अभिरा और मां में से किसी एक को कैसे चुन सकता है.
उसकी बातें सुनकर अभिरा कैबिन के अंदर नहीं जाती और बाहर ही बैठे बैठे सो जाती है, लेकिन अरमान को पता चल जाता है कि अभिरा आई थी और उसे वह अंदर ले जाता है.
फिर वह मां को चुनने का फैसला लेता है. इसके बाद अरमान सुबह सुबह आरके को शराब के नशे में ही अपनी फेवरेट जगह लेकर जाता है और उसे बताता है कि उसने अभिरा को नहीं मां को चुना. तभी अभिरा भी वहां पहुंच जाती है.
तो अरमान के फैसले को सही बताती है. इस मौके पर अरमान अभिरा से माफी मांगता है, तो दोनों का प्यार देख आरके पिघल जाता है. वह दोनों को त्याग का देवता बताता है.
Explore