‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी इस वक्त अरमान और अभिरा की सगाई के इर्द-गिर्द घूम रही है।
सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अभिरा से अरमान की डायमंड रिंग गुम हो जाती है।
ऐसे में अरमान परिवार के सामने अभिरा की इज्जत बचाने के लिए नकली डायमंड रिंग लेकर आता है।
जब रूही नकली डायमंड रिंग देखती है तब वह हैरान रह जाती है। क्योंकि उसी ने अभिरा को फंसाने के लिए अरमान की डायमंड रिंग चुराई थी। अब आगे क्या होगा? आइए बताते हैं।
आज सीरियल में, रूही, दादी-सा को जाकर बता देगी कि ये डायमंड रिंग नकली है। लेकिन ट्विस्ट तब आएगा जब अरमान, रूही और दादी-सा की बातें सुन लेगा।
अरमान, रूही से सवाल करेगा। अरमान, रूही से पूछेगा कि उसे कैसे पता चला कि अंगूठी गुम हो गई है? रूही घबरा जाएगी और अरमान समझ जाएगा।
आगे देखेगे कि, अरमान, रूही को सबके सामने एक्सपोज करेगा। जब रोहित के सामने रूही की सच्चाई आएगी तब वह हैरान रह जाएगा।
रोहित जान जाएगा कि रूही के दिल में अभी भी अरमान है। ऐसे में रोहित, रूही से सारे रिश्ते तोड़ देगा। फिर क्या होगा? क्या रूही अपनी गलती मान लेगी?
क्या रोहित और रूही का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए टूट जाएगा? क्या इस तमाशे के बाद अभिरा और अरमान की सगाई होगी?
इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।