Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24 August 2023: अक्षरा-अभिमन्यु की बड़ी टेंशन, घरवालों की फूल गई सांसे...

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बिड़ला और गोयनका परिवार साथ मिलकर रक्षा बंधन की तैयारियों में जुट जाएगा।
दोनों परिवार अभीर की खातिर गोयनका हाउस में बैठकर पुराने दिनों को याद करने लगेंगे।
हालांकि, अभीर इस कार्यक्रम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएगा। वह किसी बहाने से अपने कमरे में चला जाएगा।
कमरे में जाकर वह अभिनव की तस्वीर को गले लगा लेगा। इसके बाद, सबकी नजरों से दूर भागने के लिए अलमारी के अंदर खुदको बंद कर लेगा।
अक्षरा और अभिमन्यु उसे पूरे घर में अभीर को ढूंढेंगे। लेकिन, उन्हें अभीर कहीं नहीं मिलेगा। अंत में जब अक्षरा, अभीर के कमरे की तरफ आएगी तब उसे अलमारी के बाहर कपड़े लटके नजर आएंगे।
वह अलमारी खोलकर देखेगी और हैरान रह जाएगी। वह अभिमन्यु के साथ मिलकर अभीर को अलमारी से बाहर निकालने की कोशिश करेगी। लेकिन, अभीर एक नहीं सुनेगा। ऐसे में दोनों अभीर के सोने का इंतजार करेंगे। अलमारी में बैठे-बैठे जब अभीर को नींद आ जाएगी तब अभिमन्यु उसे उठाकर बाहर सुला देगा।
अक्षरा भावुक हो जाएगी। वह अभिनव को याद कर-करके फूट-फूटकर रोने लगेगी। ऐसे में अभिमन्यु उसे समझाने की कोशिश करेगा। एक तरफ अभिमन्यु, अक्षरा का सहारा बनेगा।
वहीं दूसरी तरफ, मुस्कान मन ही मन कुड़कुड़ करती रहेगी। वह कायरव से कहेगी, 'मैं मरते दम तक अभिमन्यु बिड़ला से नफरत करती रहूंगी। उन्हीं की वजह से मेरे भाई जी अब इस दुनिया में नहीं रहे।'
रात 12 बजे अक्षरा, अभिनव के कपड़े पहनकर बैठ जाएगी। वह अभिनव से बातें करने लगेगी। वह कहेगी, 'आज हमारी एनिवर्सरी है अभिनव। पहली बार हम लोगों के लिए नहीं, अभीर के लिए नहीं बस खुदके लिए एनिवर्सरी मनाने वाले थे।'
एक तरफ, अक्षरा भावुक हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ, अभिमन्यु को समझ नहीं आएगा कि वह अक्षरा और अभीर की खुशियां वापस लाने के लिए क्या करे।