लेकिन इसके बाद दादीसा अभीरा को रूही और अरमान के मसूरी का एक वीडियो दिखाती है। जहां अरमान रूही से कह रहा है कि उसने अभीरा को डाइवोर्स के पेपर क्यों दिए, जिसपर रूही अरमान को सारी बातें याद दिला रही है कि कैसे उसने अरमान के कहने पर उसके भाई रोहित से शादी की थी।