बली का बकरा बना अरमान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि अभिरा काफी खुश होगी और वह मायरा के साथ खूब मस्ती करेगी.
सुरेखा अभिरा को अरमान के नाम से छेड़ती है. इसके बाद अभिरा सीधा अरमान के पास जाती है जहां अरमान अभिरा संग थोड़ा सा रोमांस करता है.
दूसरी तरफ कृष का गुस्सा काजल पर निकलता है. कृष अपनी मां को बंटवारा रोकने पर सुनाता है.
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि कृष अपनी वाइफ तान्या से मदद मांगता है और तान्या भी अपने भाई को कंपनी से पैसे निकालकर देने के लिए तैयार हो जाती है.
इसके बार दिखाया जाएगा कि पोद्दार हाउस में किचन का बंटवारा हटाया जाता है और फिर सभी लोग मिलकर फैमिली फोटो लेते हैं.
अभिरा गोयनका हाउस जाती है और यहां पर मायरा के बैग में ट्रैकर निकलता है लेकिन वह अपनी मां को कुछ बता नहीं पाती.
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि कृष शराब पीने का ड्रामा करके इमोशनल ड्रामा करता है और तान्या से ढाई करोड़ रुपए ले लेता है.
शो में दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान की पुलिस स्टेशन में नाटक करेगा लेकिन दोनों जैसे ही थाने से बाहर आएंगे तो अरमान गुस्सा होने का नाटक करेगा.
इसके बाद अभिरा उसे मानाती है. अरमान अपनी पत्नी अभिरा और बेटी मायरा के लिए शादी के कपड़े लेकर आता है.