Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 August 2024: खुद की सगाई को खराब करेगी अभिरा, शो में आया ये नया ट्विस्ट

आज टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" के एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अरमान और अभिरा की सगाई की तैयारी पोद्दार हाउस में होती है और अभिरा भी धीरे धीरे तैयार होती है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 August 2024: खुद की सगाई को खराब करेगी अभिरा, शो में आया ये नया ट्विस्ट
तभी विद्या को सगाई में कुछ गड़बड़ होने का दर होता है लेकिन माधव उसे समझा देता है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 August 2024: खुद की सगाई को खराब करेगी अभिरा, शो में आया ये नया ट्विस्ट
हालांकि माधव रोहित और संजय के सामने अपनी परेशानी छुपा नहीं पाता और सगाई में होने वाली कोई भी गड़बड़ का जिक्र करता है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 August 2024: खुद की सगाई को खराब करेगी अभिरा, शो में आया ये नया ट्विस्ट
इन सबके बाद अभिरा अरमान से मिलने हॉल में पहुंच जाती है। दोनों एक टेबल के नीचे मिलते हैं और अभिरा अरमान को रिंग का सब सच बता देती है।
वह अरमान को छोड़ आने से लेकर रिंग के गायब होने तक अब बता देती है। इन सबके बीच रूही अरमान की तलाश में लगी रहती है।
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि रूही दादी सा को रिंग देने निकल जाती है। तभी रोहित रूही को खींच लेता है और उसे रिंग पहना देता है।
दूसरी तरफ अभिरा को अरमान शांत करवाता है। उसका रोना बंद नहीं होता। तब अरमान अभिरा से परफेक्ट सगाई करने का वादा करते हैं।
अरमान अकेले में अभिरा को रिंग पहना देता है, जो वह वही बैठे बैठे तार से बना देता है।
अभिरा भी अरमान को रिंग पहनाती है। इसके बाद अरमान परिवार वाली सगाई करने के लिए बोलता है।