हिंदी टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में ड्रामा खत्म होना का नाम ही नहीं ले रहा है.
जी हां, जहां बीते एपिसोड में आप ने देखा कि, चारू की कैंसर से मौत हो जाती है. वहीं दूसरी तरह अभिरा और अंशुमन की शादी नहीं हुई.
टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है में" आज आप देखेंगे कि, अभीर पूरे परिवार को बता देता है कि चारू की कैंसर से मौत हो चुकी है.
वही ये खबर सुनकर पुरे पोद्दार परिवार को बड़ा झटका लगता है.
आगे एपिसोड में आप देखेंगे कि, कालज को यह सच पता चलते है वह बुरी तरह से टूट जाती है.
इस घटाने का इल्जाम कालेज अभीर पर लगा देती है, जब कि चारू जिंदा था तब उसने ये बात उन्हें क्यों नहीं बताई.
वही पोद्दार के गुस्से और आरोपों को झेलने के बाद भी अभीर चुप रहेगा, कुछ देर बाद अभीर रात में अकेले में खूब आंसू बहाता है.
वहीं सीरियल में, अपना दर्द भुलाने के लिए अभीर और कियारा रात में एक साथ मिलकर शराब पीते है, और सुबह होते ही दोनों को एक बड़ा झटका लगता है.
शराब के नशे में कियारा और अभीर रात में इंटीमेट हो जाते है, अगली सुबह दोनों उठाते ही दोनों को शॉक्ड लगता है.
वहीं अभीर और कियारा के इस गंदे काम से कहानी में अब क्या नया तूफान आता है. ये आने वाले एपिसोड में बताया जाएगा.