आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अरमान-अभिरा की लव स्टोरी के बीच एक नया रोमांटिक कपल देखने को मिलेगा।
चारु अबीर के खिलाफ केस लड़ रही हैं, जिससे उन दोनों के बीच जमकर लड़ाई होती है। इस बीच कियारा, चारु को एक कैफे में लेकर जाती है।
जहां अबीर गाना रहा था और लड़कियां अबीर को दीवानों के जैसे गुलाब देती है और सेल्फी लेती है। तभी अबीर उन सभी गुलाब को ले जाकर चारु के पास जाता है।
लेकिन वह उन गुलाब को कियारा को देता है। इससे चारु चिड़कर वहां से चली जाती है। अरमान-अभिरा के कॉलेज की 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक छुट्टी रहती है।
इससे अरमान परेशान हो जाता है क्योंकि दादी-सा ने उसे सिर्फ 8 दिनों का ही टाइम दिया है। तो अब भला वो कैसे अभिरा को मनाएगा।
इसलिए वह अभिरा को मनाने के लिए सुरेखा यानी अभिरा की चाची की मदद मिलेगा।
शो में आप आगे देखेंगे कि, अरमान की मदद करने के लिए सुरेखा सभी को जयपुर जाने का प्लान करती है, ताकि अरमान और अभिरा एक-दूसरे के साथ रह सकें।
लेकिन दादी-सा जयपुर जाने से साफ मना कर देती है, क्योंकि वह नहीं चाहती कि पोद्दार परिवार का कोई भी सदस्य गोयनका फैमिली से मिलें।
वहीं, दूसरी तरफ अभिरा भी जयपुर जानें का प्लान कैंसिल करके दिल्ली जानें की बात कहती है।
अब आगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर अरमान अभिरा को कैसे मनाएगा और इनके बीच कब रोमांस देखने को मिलेगा।
Explore