अरमान भी अभीरा का साथ देता है लेकिन माधव आकर मामला खत्म करा देता है। जिसके बाद गोयनका परिवार की एंट्री होती है। मनीष सबसे मिलता है लेकिन उसकी आंखें अभीरा को ढूंढ रही हैं। वो रूही से अभीरा के बारे में पूछता है लेकिन उसे बुरा लगता है।
आने वाले एपिसोड में रोहित के सामने अरमान और रूही के रिश्ते का सच आने वाला है।