अब माता रानी के सामने दिया जलाकर अक्षरा संकल्प लेती है कि चाहे कुछ भी हो जाए वो युवराज को जेल के पीछे पहुंचाकर ही दम लेगी। दूसरी तरफ पोद्दार फैमिली में रंगोली कॉम्पिटिशन हो रहा है।
काजल और विद्या के बीच रंगोली कॉम्पिटिशन होता है और माधव काजल को सपोर्ट करता है। इसी बीच सभी लोग रोहित को शादी के नाम पर छेड़ने लगते हैं।
सभी बच्चे रोहित से भाभी का नाम पूछते हैं लेकिन दादीसा सबको ये कहकर चुप करा देती है कि अभी सिर्फ बात चल रही है, कुछ तय नहीं है। अरमान भी मन ही मन सोचता है कि वो अपनी बात भी दादीसा से जल्द ही करेगा।
अरमान रूही के लिए दिवाली पर सरप्राइज प्लान करता है और हवाई फायर में रूही का नाम लिखता है। अपने नाम को आसमान को देखकर रूही बहुत खुश होती है और दोनों के बीच प्यार की बातें होती हैं।इसी बीच विद्या मनीष को फोन कर रूही के फैसले के बारे में पूछती है।
मनीष बताता है कि रूही को थोड़ा समय चाहिए। अब दादीसा भड़क जाती है कि किस्मत दरवाजे पर खड़ी है और लड़की को समय चाहिए, लेकिन विद्या मामले को संभाल लेती है।
दूसरी तरफ अभीरा युवराज को ढूंढ रही है। उसे पता चल जाता है कि वो घंटाघर में है। अब पुलिस जोकि पहले से जगराज से मिली है, वो घंटाघर जाकर तलाशी लेती है और उसके पकड़ लेती है।
युवराज थाने में भी अभीरा को छेड़ता है लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती। गजराज आकर अभीरा को धमकी देता है कि जैसा हाल अनुराग का हुआ है, वो तुम्हारी मां का भी हो सकता है। अब अभीरा भी डर गई है।