सीरियल में, अरमान अरमान और अभिरा चारू को लेकर परेशान होंगे, उधर अभिर ये सोचकर भड़क जाएगी कि उसके भाई ने चारू को धोखा दिया है.
माधव अरमान को फोन करेगा और बताएगा कि चारू मिसिंग है. शिवानी पोद्दार हाउस पहुंच जाएगी और उसे अपनी बीता हुआ कल याद आएगा.
कावेरी शिवानी को देख लेगी लेकिन इतने में ही वह ऑटो पकड़कर भाग जाएगी.
उधर अभिरा कावेरी का पीछा करेगा और आखिरकार दादी सा शिवानी को पकड़ लेंगी.
कावेरी शिवानी को पहले तो प्यार से समझाने की कोशिश करेगी और कहेगी कि ये शहर हमेशा के लिए छोड़कर चली जाएगी
क्योंकि वह माधव और अरमान के सामने यह सच नहीं आने देना चाहती.
उधर अभिरा शिवानी और कावेरी की बात सुन लेगी और उसे पता चल जाएगा कि शिवानी ही अरमान की असली मां है.
आगे देखेगे कि, अरमान अभिरा को ढूंढ़ने की कोशिश करेगा क्योंकि पहले तो अभिरा उसे खुद फोन कर रही थी लेकिन अब वह उसका फोन नहीं उठा रही.
इतने में अभिरा अरमान को वाइस नोट भेजेगी, जिससे वह टेंशन में आ जाएगा. ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में नए ट्विस्ट फैंस के होश उड़ाने वाले हैं.