आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मनीष और सुरेखा दोनों रूही को पोद्दार परिवार से आए रिश्ते के बारे में बताते हैं लेकिन रूही कहती है कि वो किसी और लड़के से प्यार करती है और ये फीलिंग वो किसी और के लिए नहीं ला सकती है।
मनीष रूही के मन को समझता है और लड़के के घर और बिजनेस के बारे में पूछता है। अब रूही को तो अरमान के बारे में कुछ नहीं पता है। उसे तो ये भी नहीं पता कि वो पोद्दार फैमिली का ही हिस्सा है।
वहीं स्वर्णा को चिंता हो रही है कि रूही का प्यार बाकी अक्षरा के प्यार जैसा न निकले। दूसरी तरफ अरमान रूही को डेट पर ले जाने का प्लान करता है, जहां वो उसे शादी के लिए प्रपोज करने वाला है।
रूही भी डेट पर जाने के लिए बिल्कुल तैयार है लेकिन तभी अरमान के पास विद्या आ जाती है और वो घबरा जाता है।
विद्या अरमान को रोहित के रिश्ते के बारे में बताती है और लड़की की फोटो दिखाती है लेकिन तभी दादीसा बुला देती है और अरमान रोहित की फोटो देखते-देखते रह जाता है।
दूसरी तरफ अभीरा को परेशान करने के लिए युवराज दोबारा पहुंच चुका है। वो नशे की हालत में सड़क पर अभीरा से बदसलूकी करने की कोशिश करता है तो अनुराग उसकी मदद करने के लिए आगे आता है।
तभी अक्षरा भी पहुंच जाती है। युवराज अनुराग को मारने की कोशिश करता है क्योंकि उसने गलती से अभीरा को छू दिया। वो उसे सीधा गाड़ी से उड़ा देता है। अब अक्षरा जगराज के घर पुलिस लेकर पहुंच जाती है और युवराज को गिरफ्तार कराती है।