टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि विद्या और कावेरी के बीच पानी को लेकर नोकझोंक होगी. विद्या कहेगी कि जितना भी पानी था, कुछ उसने पोछे में तो कुछ नहाने में इस्तेमाल कर लिया. जिस पर कावेरी भड़क जाएगी और कहेगी कि विद्या ही उसे पानी लाकर दे.