शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अभिरा, कावेरी और विद्या आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं और अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल कर रही हैं.
आज टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा अपनी जिंदगी में खुश रहने की कोशिश कर रही है लेकिन वह अतीत से उभर नहीं पाई है. वह पूकी के बर्थडे पर रात में खूब आंसू बहाएगी और चोरी छुपे उसके लिए केक बनाएगी.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा जब बेटी को याद करके आंसू बहा रही होगी तो यह सब विद्या देख लेगी और उसके भी आंसू छलक जाएंगे.
वहीं शो में आगे देखने को मिलेगा कि अभिरा अपने लिए आई क्रीम लेकर आएगी. इस पर विद्या कहेगी कि ये डार्क सर्कल किसी भी आई क्रीम से ठीक नहीं होंगे, जब तक अभिरा अपने अतीत से नहीं गुजरेगी.
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि विद्या और कावेरी के बीच पानी को लेकर नोकझोंक होगी. विद्या कहेगी कि जितना भी पानी था, कुछ उसने पोछे में तो कुछ नहाने में इस्तेमाल कर लिया. जिस पर कावेरी भड़क जाएगी और कहेगी कि विद्या ही उसे पानी लाकर दे.
वहीं शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा कावेरी के लिए पानी भरने जाएगी. इस दौरान वह मोहल्ले वालों से उलझ पड़ेगी. जब खूब लड़ाई झगड़े के बाद अभिरा को पानी नहीं मिलेगा तो वह कावेरी से कहेगी कि वह अपना पानी खुद भरे.
वहीं शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा कावेरी के लिए पानी भरने जाएगी. इस दौरान वह मोहल्ले वालों से उलझ पड़ेगी. जब खूब लड़ाई झगड़े के बाद अभिरा को पानी नहीं मिलेगा तो वह कावेरी से कहेगी कि वह अपना पानी खुद भरे.
एक तरफ जहां अभिरा और कावेरी बाहर पानी भर रही होंगी तो वहीं दूसरी ओर विद्या घर के अंदर अरमान के लिए पूजा करेगी. वह अरमान की फोटो को देखकर उसे याद करेगी और खूब आंसू बहाएगी.
इतने में कावेरी और अभिरा आ जाएंगी, जिसके बाद विद्या जल्दी से सारा सामान छुपा देगी लेकिन वह अरमान की तस्वीर को अंदर रखना भूल जाएगी.
जब कावेरी अरमान की तस्वीर देखेगी तो वह बुरी तरह से चिढ़ जाएगी और विद्या को खूब खरी-खोटी सुनाएगी. इसके बाद विद्या कहेगी कि अभिरा भी इस दर्द से उबर नहीं पाई है.
वह हर दिन अरमान को याद करके आंसू बहाती है. इसके बाद विद्या कावेरी को वह केक दिखाएगी, जो अभिरा ने पूकी के लिए बनाया था.