टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, इन दिनों कहानी कियारा और अबीर की शादी की तैयारियों के इर्द-गिर्द घूम रही है, जिसके कारण घर में रोज नया तमाशा हो रहा है।
अब वही पोद्दार परिवार के सबसे प्यार सदस्य की मौत से शादी रुक जाएगी और अरमान-अभिरा इन सब के लिए खुद को दोषी समझाने लगेंगे, लेकिन ऐसा क्यों?
शो में कृष का सच दादी सा के सामने आ जाता है और वह सब को सच्चाई बताने का फैसला करती है। वही दोनों में बहस हो जाती है, जो हाथापाई में बदल जाती है।
अभिरा-अरमान को कृष का सच पता चलने के पहले ही उन्हें खबर मिलती है कि दादी सा की सांसे रुक गई है और वह जमीन पर गिर गई है।
कावेरी पोद्दार की हालत देख हैरान हो जाते है। वे सभी से पूछते हैं कि यह सब कैसे हुआ तो कियारा अपने भाई कृष का नाम लेती है। वही अरमान गुस्से में उसे सच बताने के लिए कहता है।
टीवी सीरियल के प्रीकेप में अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि दादी सा जिंदा है या नहीं।
अपकमिंग एपिसोड में एक और धमाका देखने को मिलेगा कियारा और अबीर की शादी रोक दी जाती है।
सगाई के दौरान हुए नाटक से सभी परेशान होकर वेडिंग पोस्टपोन करने का फैसला करते हैं, जिसे अबीर को बहुत दुख होता है।
दूसरी ओर, कियारा परेशान हो जाती है, जिसका बुरा असर बच्चे पर पड़ता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है।